रविवार, 1 मई 2022

बदली दुनिया



           जंग का परिणाम  ,बम से बिखरा आशियाना, गम में बेघर लोग 

जंग और बम से परेशान जन समूह


कविता 
बदली दुनिया
रचनाकार - इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद

कहीं बम , कहीं गम , कहीं जंग ,
आज दुनिया का है यह ढंग ।

 इससे अच्छे थे हम पहले ,
आज देते सब नहले पर दहले ,
 इसका कारण है जन में अहं ,
 कहीं बम , कहीं गम , कहीं जंग ,
 आज दुनिया का है यह ढंग ।

 हवा , पानी और मन ,
दूषित किए हुए हैं  जन ,
आज धारा बनी है बेदरंग ,
कहीं बम , कहीं गम , कहीं जंग ,
 आज दुनिया का है ए ढंग ।

जहां जिंदा नहीं हो मानवता 
 वहां बसेगी नहीं सभ्यता ,
चाहे भरे कोई भी रंग ,
कहीं बम , कहीं गम ,कहीं जंग ,
 आज दुनिया का है यह ढंग ।।

धन जो लगा रहे शस्त्र में ,
जनकल्याण में लगाएं ,
मानवता व धारा को
नाश होने से बचाएं।

आज रो रही धारा , प्रकृति ,
मानव के इन कुकर्म से ,
प्रर्यावरण को बचाओ ,
बचेंगे सब इसी कर्म से।

करो सदुपयोग विज्ञान का ,
ज्ञान को अज्ञान न बनाओ ,
जनता के नाश में इसको ,
कभी नहीं सब लगाओ ।

अगर कोई हो समस्या ,
बातचीत से सुलझाओ ,
युद्ध नहीं है निपटारा ,
विश्वयुद्ध फिर न दुहराओ।

अहं को त्याग बनो मानव ,
जनकल्याण रखो मन में ,
अहं के कारण ही सब जंग ,
कहीं बम , कहीं गम , कहीं जंग ,
आज दुनिया के है यह ढंग।



इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद
प चंपारण ,बिहार ,भारत
Mobile 6201400759
E-mail  er.pashupati57@gmail.com

My blog URL

Pashupati57.blogspot.com  ( इस  पर click करके आप मेरी  और सभी मेरी रचनाएं पढ़ सकते


सिसकता जीवन


कविता

सिसकता जीवन

रचनाकार - इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद


 सिसक सिसक कर

 जीवन जी रहा हूं ,

 हम ही जानते 

हमने कैसे निभाई ।


 जिधर देखता मैं 

तिमिर ही तिमिर है ,

खुदा ने है किस्मत 

 कैसी बनाई ,

 जीवन की गाड़ी 

 फंसी बीच धारा ,

 होगी हम पर कब 

 नजरें खुदाई ,

हम ही जानते

 हमने कैसे निभाई ।


 समझ नहीं आती 

 हम जाएं कहां पर ,

 होठों से हुई है 

 हंसी की विदाई ,

जो भी कर्म करता

 नहीं फल है मिलता ,

 आंखों से है फुटती

 हमेशा रुलाई ।

 हम ही जानते

 हमने कैसे निभाई ।


 सभी लोग अपना 

 बने हैं बेगाना ,

बताता नहीं कोई 

असली दवाई , 

मरेगा शरीर

 मौत के आने पर ,

 मरेगी नहीं 

"पशुपति" की रूबाई ,हम ही जानते 

हमने कैसे निभाई।


इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद

रोआरी, प चंपारण , बिहार, भारत

Mobile 6201400759

E-mail er.pashupati57@gmail.com

My blog URL

Pashupati57.blogspot.com  ( इस  पर click करके आप मेरी  और सभी मेरी रचनाएं पढ़ सकते