Pashupati57.blogspot.com ( इस पर click करके आप मेरी और सभी मेरी रचनाएं पढ़ सकते
मैं इंजीनियर , रिसर्चर और लेखक हूं। मैं गांव रोआरी , जिला-पश्चिम चम्पारण ,बिहार ,भारत का निवासी हूं। मेरी रचनाएं जो रोचक कविता , काव्यानुवाद , गीत , व्यंग , लेख , कोटेशन इत्यादि भिन्न भिन्न विषयों पर है आप यहां पढ़कर उसका आनंद उठा सकते हैं। I am engineer , researcher and writer. I live at village Roari , via - Lauria, District- champaran, Bihar, India. Blog url -Pashupati57.blogspot.com , Contact-- Er. Pashupatinath prasad , E-mail- er.pashupati57@gmail.com , Mobile 6201400759
रविवार, 1 मई 2022
बदली दुनिया
सिसकता जीवन
कविता
सिसकता जीवन
रचनाकार - इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद
सिसक सिसक कर
जीवन जी रहा हूं ,
हम ही जानते
हमने कैसे निभाई ।
जिधर देखता मैं
तिमिर ही तिमिर है ,
खुदा ने है किस्मत
कैसी बनाई ,
जीवन की गाड़ी
फंसी बीच धारा ,
होगी हम पर कब
नजरें खुदाई ,
हम ही जानते
हमने कैसे निभाई ।
समझ नहीं आती
हम जाएं कहां पर ,
होठों से हुई है
हंसी की विदाई ,
जो भी कर्म करता
नहीं फल है मिलता ,
आंखों से है फुटती
हमेशा रुलाई ।
हम ही जानते
हमने कैसे निभाई ।
सभी लोग अपना
बने हैं बेगाना ,
बताता नहीं कोई
असली दवाई ,
मरेगा शरीर
मौत के आने पर ,
मरेगी नहीं
"पशुपति" की रूबाई ,हम ही जानते
हमने कैसे निभाई।
इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद
रोआरी, प चंपारण , बिहार, भारत
Mobile 6201400759
E-mail er.pashupati57@gmail.com
My blog URL
Pashupati57.blogspot.com ( इस पर click करके आप मेरी और सभी मेरी रचनाएं पढ़ सकते