अर्जुन उवाच -
शास्त्र विधि को त्याग है करके
श्रद्धा से है करता पूजन ,
हाथ जोड़कर बोला अर्जुन
इसे बताएं हे मधुसूदन !
किस कोटि का है यह मानस ?
सात्त्विक , राजस अथवा तामस ।
भगवान उवाच-
तीन तरह की होती श्रद्धा
स्वभाव से जन्मी जानो ,
सात्त्विक , राजस और तामस ,
बोला केशव इसको मानो ।
कुछ की श्रद्धा होती अर्जुन ,
सत्त्व अनुसार ,
जिसकी जैसी श्रद्धा होती
वैसा कर्म से करता प्यार ,
अंतःकरण है जिनका जैसा
जाना जाता है वह वैसा ।
सात्त्विक जन-मन पूजे देवता ,
राजस पूजते राक्षस यक्ष को ,
भूत प्रेत का करता अर्चन ,
मनुज कहाता यह तामस जन ।
शास्त्र विधि हीन श्रद्धा मंडित
घोर तपस्या ,
दंभ , कामना ,राग , अंहं
संयुक्त हो जाता ।
तन में स्थित जीव और
मन स्थित मुझको ,
ए तामस गुण कृश और
अदृश्य बनाता ।
तीन तरह का होता भोजन ,
जिनके मन को जैसा भाता ,
यज्ञ , तप और दान भी तीन है ,
इसे सुन मैं हूं बतलाता ।
आयु , बुद्धि, बल ,आरोग्य सुख
और प्रीति को देने वाला ,
सरस मुलायम व मनभावन
बहुत काल तक रहने वाला ,
ऐसा भोजन जिनको भाता ,
सात्त्विक जन है वह कहलाता ।
बहुत गर्म नमकीन व तीखे ,
दाहक कड़वे खट्टे रूखे ,
दुख चिंता और रोग उपजाए ,
ऐसा भोजन जिनको भाए ,
ऐसा जन राजस कहलाते ,
मध्यम जन में गिने जाते ।
रसहीन , दुर्गंध और बासी ,
कच्चा ,गंदा ,जूठा नाशी ,
ऐसा भोजन जिनको भाता ,
तामस जन है वह कहलाता ।
शास्त्र विधि से नियत यज्ञ
मानव कर्तव्य कहता है ,
बिन फल इच्छा शुद्ध मन से
जन द्वारा किया जाता है ,
ऐसा यज्ञ सात्त्विक कहलाता ,
सज्ञ विज्ञ से मान है पाता ।
दंभ आडंबर युक्त
और फल की दृष्टि से ,
ऐसा करता यज्ञ जगत में
जो जन मानस ,
कहते कृष्ण सुनो हे अर्जुन !
ध्यान लगाकर ,
शास्त्र सभी ऐसा यज्ञ को
कहता है तामस ।
बिना दक्षिणा , बिना मंत्र व
शास्त्र विधि विहीन ,
बिन भक्ति के , बिन श्रद्धा व
अन्न दान से हीन ,
ऐसा यज्ञ कहाता तामस ,
इसको करते तामस मानस ।
गुरु , देवता , ब्राह्मण ,यज्ञ
पूजन इत्यादि ,
शौच , सरलता ,ब्रह्मचर्य ,
अहिंसा आदि ,
तप शारीरिक ए कहलाए ,
विज्ञ पुरुष के मन को भाए
सत्य प्रिय , हित कारक व उद्वेग रहित ,
स्वाध्याय अभ्यास पूर्ण जो है बोली ,
कहते कृष्ण सुनो हे अर्जुन !
वांग्मय तप है यह हमजोली।
( वांग्मय तप = वचन संबंधित )
मन प्रसन्नता , शांत , सौम्यता ,
मौन ,आत्म संयम,
अंतः करण के भाव की शुद्धि ,
मन के तप में देते सिद्धि ।
तीन प्रकार के उपरोक्त तप ए
सात्त्विक तप कहलाता है ,
फल आकांक्षा रहित श्रद्धा से
विज्ञ पुरुष अपनाता है।
पूजा मान व सत्कार हेतु
दंभ से तप जो होता है ,
क्षणिक अनिश्चित फलदायक है
राजस तप कहलाता है।
आत्म पीड़ा से पर दुख हेतु
जो तप करता तामस जन ,
ऐसा तप तामस कहलाता ,
सज्ञ विज्ञ के मन नहीं भाता।
देश काल व पात्र समझ कर
अपकारक को दान है वर्जित ,
जो सुपात्र को दान है देता ,
सात्त्विक दान सा है यह चर्चित ।
क्लेश पूर्वक या फल हेतु
जो जन ऐसा दान है करता ,
ऐसा दान राजस कहलाता ,
मध्यम कोटि में गिना जाता ।
बिन सत्कार व तिरस्कार कर ,
दान जो करता है अपात्र को ,
ऐसा दान तामस कहलाता ,
अज्ञ कहाता देता है जो ।
ओम तत् सत् तीन नाम यह
परब्रह्म का नाम कहाता ,
ब्राह्मण वेद यज्ञ इत्यादि
इन तीनों से रचा जाता ।
इस कारण से यज्ञ दान तप
मंत्र ओम से शुरू होता ,
परब्रह्म के नाम सनातन
यही सबका गुरु होता है ।
परमात्मा के इष्ट शरीर को
तत् निरूपित करता भाई ,
यज्ञ दान तप की क्रियाएं
इससे बनती है सुखदाई ।
परमात्मा के श्रेष्ठ भाव और
सत्य भाव को ,
सत् निरूपित है करता
यह अर्जुन जानो ,
उत्तम कर्म में इसे प्रयोग
करें जन मानस ,
जीवन को करते सुखमय
यह सत्य है मानो ।
यज्ञ दान तप की स्थिति भी
सत् कहलाता है ,
परमात्मा के लिए कर्म भी
सत् रूप जाना जाता है ।
हवन दान तप शुभ कर्म सब ,
बिन श्रद्धा के असत् कहाता ,
ना फल देता इस लोक में ,
मरने पर भी व्यर्थ हो जाता ।
*********समाप्त************
इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद
रोआरी , प चंपारण , बिहार , भारत , पीन 845453
E-mail er.pashupati57@gmail.com
Mobile 6201400759
My blog URL
Pashupati57.blogspot.com ( इस पर click करके आप मेरी और सभी रचनाएं पढ़ सकते हैं।)
************* ************** |