मंगलवार, 17 मई 2022

गीता काव्यानुवाद ( अध्याय 7 )


अर्जुन को ज्ञान और विज्ञान का उपदेश करते भगवान श्रीकृष्ण


कविता
गीता काव्यानुवाद
अध्याय 7
इस अध्याय में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को ज्ञान विज्ञान के विषय में उपदेश दिए हैं।
रचनाकार- इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद

भगवान उवाच-
सुनो पार्थ अब ज्ञान विज्ञान ,
हर लेता जो सब अज्ञान ,
योगाभ्यास से मन कर स्थिर
मेरी भावना को निश्चय ,
बिन संशय तू जानो कैसे
उसका देता हूं परिचय  ?

आगे बोले फिर भगवान
सुनो ज्ञान और विज्ञान ,
जिसे जान नर हो सज्ञान ,
हर ले ए मन का अज्ञान ,
इसे जान कुछ भी नहीं शेष ,
बच जाता नहीं कुछ अवशेष ।

मेरी चाहत करे अनेक ,
नहीं तत्त्व से जाने एक ,
मनुज हजारों करते यत्न ,
नहीं यथार्थ उनका प्रयत्न ,
मुझे तत्त्व से जाने जो ,
सही रूप पहचाने वो ।

पृथ्वी ,जल ,बुद्धि ,वायु व
मन ,अग्नि , अहं ,आकाश ,
आठ विभक्त प्रकृति मेरी ,
जिस पर विज्ञ करे विश्वास ।

अपरा जड़ ए आठ कहाते ,
इनसे अलग सुन उसे बताते ,
पूर्ण जगत धारण है जिनसे ,
जीव और सुन आठो ए ,
पराशक्ति कहते हैं उसको
और चेतना कहते हैं जिसको ।
( अपरा= लौकिक , भौतिक )

इन दो प्रकृतियों के कारण
संपूर्ण भूत होता  उत्पन्न ,
अतः प्रभव व प्रलय में हूं ,
सभी कार्य मुझसे संपन्न ।
( प्रभव= उत्त्पत्ति )

मोती गुंथे धागा में जैसे ,
गुंथे मुझसे सब हैं वैसे ,
इसके सिवा न कारण दूजा ,
समझा ए जो मेरी पूजा।

नभ में शब्द ,जल में रस  हूं,
सोम सूर्य में हूं प्रकाश ,
वेदों में ओंकार भी मैं हूं ,
पुरुषों में पुरुषत्व विकास ।

पृथ्वी में पवित्र गंध मैं ,
पृथ्वी का मैं तेज अनल ,
सब भूतों का जीवन जानो ,
तपियों में मैं तप का बल ।

बीज सनातन सब भूतों का ,
तेजस्वियों का तेज अनल ,
बुद्धमानों की बुद्धि में हूं ,
सुन अर्जुन मत हो विकल ।

कामना ,इच्छा ,आशक्ति हीन
बलवानों का बल हूं जानो ,
धर्म शास्त्र के अनुकूल अर्जुन ,
भूतों में मैं काम हूं जानो ।

सतो रजो तमो गुण भाव
मुझसे है उत्पन्न तू जान ,
सब कुछ मेरे है आधीन ,
किंतु मुझे स्वतंत्र तू मान ।

सात्त्विक राजस तामस भाव
से मोहित प्राणी समुदाय ,
इन गुणों से परे न माने ,
मुझ अविनाशी को ना जाने ।

त्रिगुणमयी अद्भुत इस माया
में फंस जाती सबकी काया ,
मेरे शरण में जो आ जाए ,
इस माया से पार हो जाए।

निपट मूर्ख अधम मनुज व
माया ज्ञान हर ली है जिनका ,
असुर प्रकृति में रत जन जो ,
न बसता हूं मन में उनका ।

जिज्ञासु , आर्त और ज्ञानी ,
अर्थार्थी सुन स्वाभिमानी ,
मन में करके खूब विचार
मुझको भजते हैं यह चार ।

इन चारों में मुझको जो भाता ,
ज्ञानी भक्त है उत्तम आता ,
क्योंकि तत्त्व वह माने मेरा ,
रहता नम्र बना वह चेरा ।

और तीन उदार स्वरूप ,
पर ज्ञानी है मेरा रूप ,
मेरे मन और बुद्धि ज्ञान
में ज्ञानी है स्थित जान ।

बहुत जन्म जन्मों के बाद
जिसे ज्ञान करता आबाद ,
ऐसा दुर्लभ जन भी आ
मुझ वासुदेव को भजता पा।

भोग कामना के कारण ,
अन्य देवता पूजते जान ,
अपने अपने मन को मान ,
अपनाते भिन्न विधि-विधान ।

जिसके मन में श्रद्धा आए ,
जैसा देवता पूजना चाहे ,
उसके मन में कर निवास ,
उस देवता प्रति दूं विश्वास।

इस श्रद्धा विश्वास के कारण ,
सब अपना देवता के चारण ,
अपना मन इच्छा फल पाते ,
सब मेरे प्रसाद से आते ।

पर यह फल नहीं टिक पाता ,
अंत समय है ज्योंहि आता ,
लौट उस देवता पास है जाता ,
ऐसा जन देवलोक को पाता ,
मेरे भक्त मुझे जैसे भजते ,
अंत में मुझको प्राप्त हैं करते।

बुद्धिहीन पुरुष अनजान ,
मुझे माने भू जन सामान ,
सच्चिदानंद घन अविनाशी
निराकार परम विश्वासी ,
मेरी प्रकृति को नहीं जाने,
साधारण जन सा ही माने।

योगमाया अच्छादित अपनी
नहीं प्रकट हर जगह है तन ,
अविनाशी अजन्मा मुझको
नहीं देखता मूर्ख जन ।

भूत ,भविष्य और वर्तमान
के भूतों को जानूं जान ,
इनमें न कोई पुरुष सुजान
जो मुझको पहचाने मान ।

इच्छा द्वेष घृणा उत्पन्न ,
सुख-दुख , मोह से संपन्न ,
पूर्ण जगत जीव विकल ,
खोज रहे सब सुंदर फल ।

पूर्व जन्म और इस जन्म में
पुण्य कर्म किए जो तात ,
मोह मुक्त और पाप कर्म से
छूट चुका जिनका संताप ,
मेरी भक्ति ए जन करते,
दृढ निश्चयी भक्त ए भजते ।

जरा मृत्यु से चाहे मुक्ति
ऐसा जन करे मेरी भक्ति ,
ब्रह्म अध्यात्म और पुण्य कर्म जाने,
मेरे ज्ञान और मुझको माने।

अधिदैव ,अधियज्ञ , अधिभूत
सहित जाने मुझे सपूत ,
अंत समय जब उसका आए ,
मेरे लोक को स्वयं आ जाए।
( अधिदैव,अधियज्ञ, अधिभूत अगले अध्याय 8 में बृहद वर्णित है। )

***************समाप्त********************
इंजीनियर पशुपतिनाथ प्रसाद
रोआरी , प चंपारण , बिहार , भारत , पीन  845453
E-mail  er.pashupati57@gmail.com
Mobile  6201400759

My blog URL
Pashupati57.blogspot.com  ( इस  पर click करके आप मेरी  और सभी मेरी रचनाएं पढ़ सकते हैं।)
            ************************